सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप विजय नगर में चोरों ने चार साल पूर्व हुए आरआईटी थाना क्षेत्र के एमआईजी- 79 में हुए चोरी की घटना की पुनरावृत्ति की है.

Spread the love

आदित्यपुर

आपको बता दें कि एमआईजी 79 में बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे करीब 10- 15 लाख के गहने और नगदी सहित चोरों ने करीब 20 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उक्त घटना का उद्भेदन आज तक आरआईटी पुलिस नहीं कर सकी है. इधर करीब चार साल बाद बीती रात चोरों ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत विजय नगर निवासी गौतम चटर्जी नामक कारोबारी के घर 7- 8 लाख के जेवरात और 10.50 लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि गौतम चटर्जी के पुत्र गोपीनाथ चटर्जी का पेंट का कारोबार है. और जनवरी में उसकी शादी तय हुई थी. दुर्गा पूजा को लेकर गौतम चटर्जी का पूरा परिवार पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) अपने गांव गया था. इसकी जानकारी गौतम चटर्जी के किराएदारों ने दी. सूचना मिलते ही गौतम चटर्जी पहुंचे और घर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि चोर घर का दरवाजा काट कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे करीब सात से आठ लाख रुपए के जेवरात और बिजनेस के लिए ट्रंक में रखे करीब 10.50 लख रुपए नगद ले उड़े. तीन मंजिले मकान के ऊपरी दो तल पर किराएदार रहते हैं, जबकि गृहस्वामी निचले हिस्से में रहते हैं. हैरानी की बात यह है कि जिन अलमीरा और ट्रंक में नगदी एवं जेवरात रखे गए थे चोरों ने उसे ही तोड़ा है. बाकी के कमरों के अलमीरा को छुआ तक नहीं है. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने पुलिस के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *