रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
रक्तदान शिविर में दर्जनों युवकों, युवतियों रक्त दान किया। रक्त दान करने वालों ने बताया कि वे अपनी जीवन में दसवीं बार रक्त दान कर रहें हैं। वहीं पहली बार रक्त दान करने पहुंची युवती ने कहा कि रक्त दान करते उसे बहुत अच्छा लग रहा है। उसकी इच्छा थी कि उसका ब्लड भी किसी के काम आए रक्त दान शिबिर में पहुंचे बुंडू थानेदार जिलापरिषद सदस्य परमेस्वरी सांडिल तमाम गण्यमान्य व्यक्ति । और रक्तदान करनेवालों का का भी मनोबल बढ़ाया और सटीपीकेट भी दिया और जय हो सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा बारवी बार रक्त दान शिविर आयोजित की गई है।