सरायकेला
जिला समाहरणालय में दिशा की बैठक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल
ईचागढ़ एवं खरसावां विधायक भी रहे मौजूद
विभागवार कार्यों की समीक्षा कर समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
इसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों, जिले के उपायुक्त सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जिले के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.