झारखंड सरकार के द्वारा 2022 के फैसला पैसा रूल को किया गया फाइनल झारखंड पंचायती राज नियमावली पेसा कानून को सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल में रद्द करने की मांग को लेकर कल्याण पूर्वी सिंहभूम विलकिंसन नियम कानून के बैनर तले — स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने जमशेदपुर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही मंत्री , मुख्यमंत्री और महामहीम राज्य पाल के नाम पर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा ।

Spread the love

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल में विलकिंसन नियम कानून लागू है इस क्षेत्र में सरकार के द्वारा थोपा गया पैसा कानून लागू नहीं हो सकता या कानून आदिवासियों को आपस में लड़ने का काम कर रहे हैं । झारखंड सरकार के एक मौज में 7 से अधिक ग्राम सभा है तो , मान्यता किस ग्राम सभा को मिलेगी । कोल्हान के विलकिंसन नियम कानून को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है

प्रदर्शनकारी ने कहा गया कि सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल में विलकिंसन नियम कानून लागू है । 1837 भारत मे संविधान अनुछेद 372 अनुछेद 13(3)(क) अनुसूचित जिला 1874 अधिनियम संविधान की धारा 244(1) के उपर मे झारखंड सरकार का थोपा गया पेसा कानून रूल नियम कानून अधिनियम लागू नही हो सकता है

प्रदर्शनकारियों ने सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल में थोपा गया पेसा कानून नियम को अविलंब रद्द करने की मांग की गई ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *