चाण्डिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा महादेव डूंगरी के समीप नदी किनारे चांडिल पुलिस को सूचना मिलने पर लावारिस हालत में मिली एक स्कूटी, मोबाइल और कपड़ा को पुलिस ने किया ज़ब्त। घटना बुधवार साम दो बाजे आसपास पुलिस मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया ।आज सुबह पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर टाटा स्टील के मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी द्वारा आपने सहयोगी के साथ पानी में गोताखोर करने लगा । बार बार जमशेदपुर के युवक कया करने पहुंचते हे। जब गहरा पानी में तराना नही आता तो किया जरूरी है पानी में नहाने का , घर से बाहर रहते हे लड़का तो परिजन रहता है बेखवर।
चांडिल डेम रेडियल गेट खुले जाने से स्वर्ण नदी का पानी तेज बहाव और बड़े बड़े पत्थर होने के कारण गोतालगाने में कठिनाई के साथ कापी मेहनत के बाद आज साम तीन बजे के आसपास दोनो युवकों का मृत देह नदी के पानी निकला गया ।बुधवार की दिन दोनो युवक नहाने के दौरान बहता पानी में पेयर फिसल गया और तेज बहाव के कारण डूब गया दूरदराज लोगो नही होने से किसी से मद्दत्त पाना मुस्किल रहा ।चांडिल थाना के तैनात पुलिस पदाधिकारी से पूछे जाने पर कुछ भी कहने में हिचकिचाने लगे ।एक सफ्ताह के अंदर दूसरी घटना,घटना स्थल पहुंचे सेकडो ग्रामीण महिलाए पुरुष केसे गोताखौर द्वारा बहते नदी के पानी से युवकों निकला जाता । चांडिल पुलिस द्वारा बॉडी को आपने कब्जे लेकर पंचनामा के सरायकेला सदर हस्पताल भेज दिया ।आगे की कारवाई पुलिस करने में जुटे।