![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230912_122356-1024x576.jpg)
बैठक में मुख्य रूप से जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिन्दी, माझी बाबा,परगना बाबा,मुखिया,उप मुखिया, स्थानीय ग्रामीण व शमशान घाट कली मंदिर समिति के प्रदीप गुहा समेत अन्य लोग मौजूद थे, बैठक में 2002 से लेकर 2023 तक शमशान घाट निर्माण के लिए किया जा रहे कार्य का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया वर्तमान समय में शमशान घाट का निर्माण पूर्व विधायक सरयु राय के विधायक निधि के द्वारा किया जा रहा है, पर चुनिंदा कुछ लोगों द्वारा श्मशान घाट निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है, समिति द्वारा आम सभा आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य से लेकर समस्याओं तक को उजागर किया गया जहां आमसभा में सर्वसम्मति से सभी ने श्मशान घाट निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न हो रही समस्याओं का डटकर जवाब देने की बात कही