आज संस्था में जमशेदपुर के सीनियर एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और बच्चों से मिले वही बच्चों में स्ट प्रभात कुमार से कंप्यूटर की आवश्यकता जताई थी जहां एसपी ने तुरंत समाज से अमीश मेहता से कहकर दो कंप्यूटर और प्रिंटर इन छात्रों को माहिया कराया सीनियरिटी प्रभात कुमार ने कहा कि मुझे मेरी 22 साल पहले की दिन याद आ गई मैं भी इसी तरह किसी सामाजिक संस्था में पढ़ाई किया था वह मुझे याद आ गई यहां के बच्चों में बहुत टैलेंट और निश्चित है यह बच्चे आगे चलकर किसी न किसी कंपनी में कार्य करेंगे तो यह अपने परिवार को आर्थिक सहयोग भी करेंगे।