चांडिल। शनिवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रसुनिया गांव में अपग्रेड हाई स्कूल रसुनिया का लगभग 44 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो मंजिला 6 कमरा वाले स्कूल भवन का ईंचागढ़ के विधायक श्रीमती सविता महतो ने विधिवत पिता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर दिया। विधायक ने कहा रसुनिया अपग्रेड हाई स्कूल का भवन काफी जर्जर हो गया था दो मंजिला नया विद्यालय भवन बन जाने से यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों का पठन पठान मे किसी तरह का असुविधा नहीं होगी। विधायक ने कहा स्कूल के विद्यार्थियों को हो रहे असुविधा को देखते हुए इस विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा। विधायक ने संवेदक को ससमय एवं अच्छे गुणवत्ता वाले भवन निर्माण करने को कहा। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु माहतो, मंगल मांझी, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।