विश्व हिंदू परिषद,जमशेदपुर *मेवात घटना के विरोध में बजरंग दल 2 अगस्त को आतंकियों का पुतला दहन जमशेदपुर महानगर ~ विहिप ने किया !

Spread the love


जमशेदपुर महानगर, अगस्त 01 2023. हरियाणा के मेवात की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त
करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री चंद्रिका भगत एवं बजरंग दल के संयोजक मुन्ना दुबे ने संयुक्त रूप से कहा श्रावण मास के उपलक्ष में भगवान शिव की आराधना के निमित्त यात्रा में पहुंचे हिंदू जन समुदाय पर जिहादी आतंकियों के द्वारा हमला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज 02 अगस्त को घटना के विरोध में झारखंड के सभी जिला केंद्रों में जिहादी आतंकियों का पुतला दहन किया जाएगा !
विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री चंद्रिका भगत ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। कल लगभग 20-25 हजार हिंदू श्रद्धाल पहुंचे हुए थे। महानगर मंत्री ने कहा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर उपद्रवियों ने गोलियां, पेट्रोल बम व पत्थर से बर्बरता पूर्वक हमला एवं दर्जनों वाहनों एवं घरों में आगजनी करना, हिंदू आस्था पर कड़ा प्रहार है। उपद्रवियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासन पर इस तरह का सुनियोजित हमला कर अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है।
जिहादी मानसिकता के कारण ही मोहर्रम के जुलूस में पलामू सहित झारखंड के कई जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर भी छेड़खानी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *