अजीत शर्मा और उनके पिता घर से बाहर गए हुए हैं घर पर अजीत शर्मा की मां उनकी धर्म पत्नी और उनके बच्चे सोए हुए थे तभी रात्रि के वक्त अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा शौच के लिए उठी जहां पहले से ही घर पर घात लगाए बैठे तीन अपराधी उनकी पत्नी के मुंह को दबा कर दूसरे कमरे में ले गए और कमरे में रखे साड़ी से हाथ पैर और मुंह को बांध दिया और फिर अलमीरा व बैग में रख एक से डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर चलते बने, अजीत शर्मा की पत्नी किसी तरह से अपनी सास को घटना के संबंध में जानकारी दी जिसके बाद अजीत शर्मा की मां ने शोरगुल कर बस्ती वासियों को इस संबंध में जानकारी दी, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अजीत शर्मा की मां सुनैना शर्मा ने बताया कि छत के सहारे तीन की संख्या में अपराधी घर में घुसकर बहू के हाथ पैर को बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया है उन्होंने कहा पुलिस आई थी जांच पड़ताल कर चली गई
आबादी वाले इस बस्ती में इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है अपराधियों द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश भी है हालांकि पुलिस जांच की बात कहकर इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है