सरायकेला में भू- माफियाओं के साथ औद्योगिक प्रतिष्ठान भी कर रहे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा

Spread the love

अमलगम स्टील सरकारी रास्ते पर बना रहा है दोपहिया वाहन पार्किंग स्टैंड

ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति, दर्जनों गांव को जोड़ती है सड़क

सरायकेला जिले में भू- माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन के खरीद- बिक्री और अतिक्रमण आम बात हैं. अब इस धंधे में औद्योगिक संस्थान भी उतर गए हैं. ताजा मामला कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी का है. जहां कामगारों के लिए दोपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल का निर्माण करा रहे कंपनी को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी जिस भूमि पर पार्किंग बना रही है वह एक सरकारी आम रास्ता है. जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं. पूर्व में जब सड़क जर्जर थी तो कंपनी प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि सड़क का एकीकरण कराया जाए . किंतु प्रबंधन ने उपायुक्त का हवाला देते हुए ग्रामीणों की मांग अस्वीकार कर दी. अब उसी सड़क पर पार्किंग बनाए जाने से नाराज करणगिरी गुढ़ा ग्राम के प्रधान नरेंद्र महतो ने कंपनी का पुरजोर विरोध करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी निजी हित में सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर रही है. इससे दर्जनों गांव की हजारों आबादी को आवागमन में कठिनाई होगी. इसलिए पार्किंग का विरोध किया और आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *