झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज खूंटी जिले के गुटजोरा ग्रामीण इलाका पहुँचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवक युवती पहुँचे थे।

Spread the love

राज्यपाल का खूंटी दौरा दूसरी बार रहा इससे पूर्व राज्यपाल राज्यपाल बनने के तुरंत बाद उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुँचे थे और भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल खूंटी में आज दूसरी बार गुटजोरा पहुँचे और स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

राज्यपाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जन मेरे पास नहीं पहुँच सकते इसलिए मैं ही आपलोगों के पास आया हूं। आपलोगों के पास पहुँचकर मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया वैसे ही मैंने सोचा कि आमजनों से मिलने जरूर जाऊंगा। कई ग्रामीण अपने गांव के विकास कार्यों से संबंधित आवेदन राज्यपाल को सौंपे। राज्यपाल ने गुटजोरा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि गुटजोरा को लखपति गांव बनाने की योजना है यहां के ग्रामीण महिला पुरुष मेहनती हैं और बेहतर कृषि कार्यों के माध्यम से गांव को लखपति किसान गांव बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *