
इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहां ट्रांसफार्मर गिरा उसके इर्द-गिर्द कोई मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रांसफार्मर गिरने से इलाके की बिजली कट गई है। लोग परेशान हैं। लोग बिजली कटौती नहीं बर्दाश्त कर पा रहे हैं। वहीं, बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मकान के मरमत का काम बाबू खान के द्वारा कराया जा रहा था। उनका कहना है कि जेसीबी के ठेस लगने से दोनों ट्रांसफार्मर गिर गया। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई है।