खूंटी जिले के बिरबांकी इलाके में आज जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी। साथ ही गम्हरिया में एक पीसीसी पथ का भी शिलान्यास किया।

Spread the love

मौके पर तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान समेत विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

खूंटी जिले के बिरबांकी में बनने वाला एकलब्य आदर्श विद्यालय 48 करोड़ की लागत से 12 एकड़ भूमि में बनेगा। जिसमें खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए तीन मैदान की भी व्यवस्था होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित तमाड़ विधायक ने उपस्थित ग्रामीण जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है जो क्षेत्र के अंधकार को भी दूर करता है। यह क्षेत्र पिछले 20 सालों से नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा इसलिए यहां विकास के कार्य अवरुद्ध रहे। अब परिस्थितियां बदली है। अब सबके सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। शिक्षा के विकास से यहां के स्थानीय जनजातीय बच्चे समाज और देश का न रोशन करेंगे।

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे देश मे एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय के माध्यम से 3 लाख 50 हजार विद्यार्थी एक साथ छठवीं कक्षा से अपनी पढ़ाई की शुरुवात करेंगे। यहां शिक्षक भी विद्यालय परिसर में बने आवास में ही रहेंगे। अगले 18 माह में बिरबांकी का विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें नॉलेज आधारित शिक्षा के माध्यम से यह क्षेत्र रोशन होगा। इस विद्यालय में शिक्षा की ऐसी व्यवस्था होगी कि यहाँ के विद्यार्थी मैट्रिक और प्लस टू तक आते आते जेईई, मेडिकल और अन्य उच्च स्तरीय प्रतियोगिता परिक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *