आजाद नगर थाना क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता सोहाना खातून को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। सोहाना खातून के साथ उनके पति शकील अंसारी ने मारपीट की है। सोहाना खातून ने बताया कि शकील अंसारी के अनेक महिला से संबंध है। वह उससे शादी करने जा रहा है। सुहाना ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ी थी। एजबेस्टस का उसका कमरा है। कमरा काफी गर्म रहता है। इसलिए वह बाहर खड़ी थी। उसका पति आया तो उस पर आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सोहाना खातून ने मामले की शिकायत बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार से की है। सोहाना खातून ने बताया कि आजाद नगर थाने में भी मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने पति और ससुराल के अन्य लोगों पर कार्रवाई करते की मांग की।