कपाली में बाल बाल बचे राहगीर, वाहन पर गिरा बिजली का खंभा।

Spread the love

अभी थोड़े देर पहले कपाली नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड नंबर 5 में एक पिकअप सोडा गाड़ी के ऊपर बिजली खंबा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया जिससे सड़क का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पिकअप सोडा गाड़ी रोड नंबर 20 से मजार गली के तरफ़ आ रहा था। ड्राइवर वाहन को ले जाने के लिए मोड़ रहा था तभी रोड संकरा और बिजली तार नीचे होने के कारण तार वाहन में फंस गया जिससे बिजली खंबा वाहन के ऊपर गिर गया जिससे वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वो तो खैर हुआ की उस वक्त कोई राहगीर वहां से नही गुजर रहे थे वरना चपेट में आने से बड़ी दुघर्टना हो सकती थी।स्थानीय निवासी फहीम द्वारा बताया गया कि गर्मी में बिजली का खंभा गिरने से लाइट कट चुका है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है।आपको बता दें कि ओल्ड पुरुलिया रोड न 15 में कपाली नगर परिषद द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण सभी वाहनों के लिए ओल्ड पुरुलिया रोड न 20 आने जाने के लिए मुख्य मार्ग बन चुका है। अब ऐसे में टेंपो चालकों और अन्य वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना यह है कि बिजली विभाग कब हरक़त में आती है और इस समस्य का समाधान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *