माओवादियों का बंद आज बुंडू अनुमंडल छेत्र में और रांची टाटा एनएच 33 पर पुलिस प्रसासन की बन्दी को लेकर रात 12 बजे से ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया

Spread the love


माओवादियों ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है जिसमें बिहार झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल है बंद की सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को अलर्ट जारी किया है माओवादी ने 15 मई की बंदी को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया की झारखंड के चतरा में 3 अप्रैल को पांच माओवादी की हत्या और छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को ड्रोन के जरिए की गई भारी बमबारी और झारखंड के पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में 1 साल से रॉकेट लॉन्चर से किए जा रहे हैं अंधाधुन बमबारी को लेकर कई ऐसे घटनाओं के खिलाफ माओवादियों ने बंद बुलाया है माओवादियों की बंदी को लेकर रांची टाटा रोड में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया रात 12:00 बजे से लेकर दशम फॉल पुलिस जंगलों में एलआरपी चला रहे है और नक्सली द्वारा रांची टाटा रोड एनएच 33 पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसको लेकर दशम फॉल थानेदार विष्णु कांत ने nh-33 पर तैमारा घाटी में अपने तमाम पुलिस के जवानों के साथ गस्ती कर रहे हैं और एलआरपी भी चला रहे हैं इधर बन्दी को लेकर बुंडू के तमाम दुकाने बंद रांची टाटा रोड में भी गाड़ियां कम नजर आए बुंडू थाना और तमाड़ थाना सिल्ली थाना राहे थाना सोनाहातू थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ईधर रांची टाटा रोड पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर बुंडू अनुमंडल पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *