जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना डीबी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास पार्किंग स्थल पर खड़े सात वाहनों में देर रात आसमाजिक तत्वों ने आग लगा दी इस घटना में तीन कार और चार ऑटो यानी कुल सात वाहन जलकर खाक हो गया है। शोरगुल होने के बाद कार व टेंपो मालिक पहुंचे, लेकिन आग तेज होने की वजह से सब खड़े होकर दमकल के आने तक तमाशबीन होकर देखते रहे। आधे घंटे के अंदर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। बागबेड़ा थाना में आसमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की लिखित शिकायत की गई है। पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से आस- पास के लोग विश्वकर्मा मंदिर के पास खाली जगह पर गाड़ियां खड़ी करते हैं। जिन गाड़ियों में आग लगाई गई है, उनमें एक आई-10 कार, एक इंडिगो, एक मारुति इको और चार पिकअप वैन शामिल हैं। इस संबंध में बागबेड़ा थाना में बाबाकुटी निवासी कृष्णा कुमार ने लिखित शिकायत की है।
