वैशाली। दो की दोस्त की मंजिल से लौट रहे बाईक सवार तीन दोस्त चांदपुरा ओपी के देसरी मार्ग पर पेड़ से टकराया गया है। जिसमे दो दोस्तों की मौत घटना स्थल पर हो गई है। जबकि एक दोस्त की स्थिती नाज़ुक बनी है। बताया गया है कि दो दोस्त की मौत सुबह सड़क हादसे में हिलालपुर चौक समीप हो गई थी। दोनों के शव की पोस्टमार्टम होने के बाद सब घर आया था तभी दोनों शव की अन्तिम संस्कार कर घर लौट रहे एक बाईक पर सवार तीन दोस्त पेड़ से टकरा गया था जिसमे दो की मौत हो गई जबकि तीसरे दोस्त गम्भीर रूप से घायल हुआ है किसका ईलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है।
मृतक युवक के देसरी गांव निवासी संजय राजक के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बताया गया है मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था। जबकि दूसरे मृतक देसरी के लखनी गांव निवासी शरिखन पासवान का 45 वर्षीय पुत्र वकील पासवान बताया गया है। जिसके 3 पुत्र और एक पुत्री है। वही देसरी में चार दोस्त की मौत 6 घंटे के अंदर हो जाने से देसरी में कोहराम मचा हुआ है।
सभी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दोनों मृतक के शव को चांदपुरा थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है एवं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
