
मांग पत्र के माध्यम से इन्होने मुख्य रूप से परसुडीह इलाके मे स्थित फ्लैट व अप्पार्टमेन्ट एवं घरों मे पानी का कनेक्शन लिए जाने एवं रशीद कटवाने के बावजूद पानी सप्लाई नहीं मिल रहा हैं जिसे अविलम्ब शुरू करने , हरहरगुट्टू से लेकर रानीडीह तक पाईप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किये जाने एवं पूर्व से बिछाये गए पानी के पाईपलाइन मे लीकेज के समस्या को अविलम्ब दूर करने की मांग इन्होने उठाई हैं.