जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार सातों आरोपियों में से 6 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद रांची के पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया। इससे पहले ईडी ने सातों आरोपियों को 24 अप्रैल को कोर्ट में रिमांड पूरी होने के बाद पेश किया था। जहां ईडी को 6 आरोपियों से पूछताछ के लिए 3 दिनों की रिमांड मिली थी। वहीं एक आरोपी फैयाज खान को जेल भेज दिया गया था। रिमांड के बाद इन सभी आरोपियों से रांची के ईडी कार्यालय में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही थी।
मासूम खान, अधिवक्ता

