जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आंबागान के निकट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की वजह से मौत हुई है फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है
3 दिन पहले बुजुर्ग व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में देखा था, व्यक्ति कौन था कहां से आया था इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 3 दिनों पहले यह बुजुर्ग व्यक्ति क्षेत्र में आया और सड़क किनारे गुजर-बसर कर रहा था आज अचानक से उसकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि जिस तरह से गर्मी पड़ रही है गर्मी की वजह से व्यक्ति की मौत हुई होगी, इधर स्थानीय लोगो की सूचना पर साकची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है