जमशेदपुर
बाबा जटा धारी हनुमान अखड़ा के पास उस वक़्त हंगामा शुरू हो गया जब राम नवमी का झंडा खोलने जब अखाडा समिति के लोग पहुचे तो पाया की झंडा मे मांस का कुछ टागा हुआ है पलास्टिक मे. इस से वहां हंगामा शुरू हो गया है. बता दें कि
जमशेदपुर के रानी कुदर में आधी आबादी हिंदुओं की है तो आधी आबादी मुसलमानों की है. यहां जाटधारी हनुमान मंदिर है. यहां से राम नवमी में झंडा निकला था. झंडा को वापस लाकर मंदिर के पास के चौक पर खम्बा से बांध दिया गया था. नियम के अनुसार शनिवार होने के कारण झंडा को जब अखाडा समिति के लोग उतारने गए तो वहां एक पस्टिक में मांस का कुछ अंश बंधा हुआ था. फिर क्या था हंगामा शुरू हो गया. और देखते ही देखते काफ़ी तादाद मे लोग इकठ्ठा हो गए और जय श्री राम का नारा लगने लगे. माहौल काफ़ी ख़राब हो गया लेकिन पुलिस की सूझ- बुझ से मामले को शांत करवाया गया. हिन्दू सगठन की मांग है कि दोषी लोगों पर करवाई हो और इस इलाके से अवैध रूप से संचालित कसाईखाने बंद हो.
