चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शुक्रवार को पातकोम दिशोम मांझी पारगाना माहाल द्वारा 21 वां तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ पातकोम दिशोम देश पारगाना के रामेश्वर बेसरा ने वीर शहीद बाबा तिलका मांझी, सिद्धू कानू, चांद भैरव, फूलो झानो , भगवान बिरसा मुंडा, अल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू, एवं पूर्व पातकोम दिशोम देश पारगाना स्वर्गीय नकुल बेसरा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आतु मांझी बाबा, नाईके बाबा, गड़ेत, भर्द, पारानिक एवं माहाल महासचिव श्यामल मार्डी, गुरुचरण किस्कु , सुधीर किस्कु, कुनाराम सोरेन, नेपाल बेसरा, सुनील मार्डी, कन्हाई लाल मार्डी, हाराधन मार्डी, संजीव टुडू, हपना मार्डी, राधारानी हेम्ब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे।