चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शुक्रवार को नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुगंडीह चांडिल में दिवंगत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर परम पिता परमेश्वर से कामना किया। इस श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे, निखिल कुमार, शांति राम महतो, हरी नारायण साहू, पवन कुमार, अजय मंडल, कृष्णा महतो, सब्यसाची महतो, गौरव महतो उपस्थित थे।