भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास नें न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और कहा की तेलीं समाज और पिछड़ा समाज के बारे जो कॉंग्रेस के नेता राहुल गाँधी नें कहा और उसपर न्यायालय नें जो अपना निर्णय दिया वो स्वागत करने योग्य है

Spread the love

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास नें न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और कहा की तेलीं समाज और पिछड़ा समाज के बारे जो कॉंग्रेस के नेता राहुल गाँधी नें कहा और उसपर न्यायालय नें जो अपना निर्णय दिया वो स्वागत करने योग्य है


उन्होंनें कहा की 2019 मे कर्नाटक की एक रैली मे तेलीं और पिछड़ा समाज को राहुल गाँधी ने चोर कहा था. उन्होंने कहा की भाजपा कॉंग्रेस के सहजादे और उनकी अम्मा से पूछना चाहते है की क्या यह समाज के लोग चोर होते है. दोनों इस समाज के लोगों से माफ़ी मांगे यह हम मांग करते है. उन्होंने कहा की जब गुजरात के मुख्य मन्त्री नरेद्र मोदी जी हुआ करते थे तब भी यह कांग्रेस के अम्मा जी नें उनके बारे गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन देश की न्याय पालिका पर भाजपा को भरोषा था इस लिए न्यायालय नें मोदी जी को बाइज्जत बरी किया था, उस समय कॉंग्रेस की सरकार ने मोदी जी को फ़साने का षड़यंत्र रचा था जो सफल न हो सका. कॉंग्रेस के सहजादे और उनकी माँ दोनों देश की राजनीती को अपना जागीर समझती है लेकिन देश नें 2014 और 2019 मे उन्हें नकार दिया था. आज उनकी पार्टी और उन्हें समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *