चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बुधवार दोपहर करीब दो बजे चांडिल अनुमंडल अस्पताल का छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी माहौल बन गया। इलाज कर रहे डॉक्टर एवं कर्मचारी छत से गिर रहे प्लास्टर के भय से वहां से बाहर निकल गए। मालुम हो की चांडिल अनुमंडल अस्पताल काफी पुरानी होने के कारण काफी जर्जर अवस्था में है। स्वास्थ विभाग की अनदेखी एवं उदासीन रवैया के कारण चांडिल अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी एवं इलाज कराने आए मरीज जर्जर भवन में इलाज कराने को विवश हैं। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के द्वारा विगत कई वर्षों से चांडिल में अनुमंडल अस्पताल की मांग की जा रही है परंतु विभाग की उदासीन रवैया के कारण अभी तक चांडिल अनुमंडल वासियों को अस्पताल नसीब नहीं हुआ। चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एच एस शेखर ने कहा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा।

