जमशेदपुर सहित राज्य के कई शहरों मे मौजूद इलेक्ट्रोनिक शोरूम नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स के द्वारा शनिवार को कस्टमर मीट का आयोजन किया गया, जहाँ कई तरह के एक्टिविटी का आयोजन किया गया.
विगत तीन वर्षो से यह आयोजन इनके द्वारा किया जा रहा हैं, रांची, चायबासा एवं जमशेदपुर के ग्राहकों के लिए इस बार इसका आयोजन एन. एच 33 स्थित होटल वेव इंटरनेशनल मे किया गया, इसमें लाइव बैंड, बच्चों के लिए गेम्स, बड़ों के लिए क्विज़ जैसी कई प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया, आयोजकों के अनुसार वे अपने तमाम ग्राहकों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और परिवार को जोड़े रखने हेतु हर वर्ष कस्टमर मीट का आयोजन किया जाता हैं, जहाँ सभी तरह की एक्टिविटी निशुल्क होती हैं और लगातार 24 घंटो तक सभी का मनोरंजन किया जाता हैं.
