रिपोर्टर जितेन सार बुंडू सोनाहातू
बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिसमें दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सोनाहातु थाना क्षेत्र से हुई है। जानकारी के अनुसार बुंडू डीएसपी ने कहा कि 16 मार्च को पशु चिकित्सालय सोनाहातु, के द्वारा लिखित आवेदन पर 15 मार्च की रात्री में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु चिकित्सालय, सोनाहातु, के कार्यालय से ताला तोड़कर मोटर साईकिल चोरी किया गया इस संबंध में सोनाहातु थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज किया गया।वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कई जगहों पर छापामारी की गयी। 15 मार्च को टापाई दत्ता उर्फ आदित्य दत्ता उम्र करीब 20 एवं को पुछताछ हेतु थाना लाया गया जिसमें टापाई दत्ता उर्फ आदित्य दत्ता ने अपना अपराध स्वीकार कर दिए बयान में बताया की सुभाष कुमार महतो के साथ मिलकर सोनाहातू पशु चिकित्सालय के कार्यालय में ताला तोड़ कर मोटर साईकिल चोरी को अंजाम दिया है एवं उक्त दोनों अभियुको ने मिलकर सोनाहातु बजार अन्तर्गत खाली पड़े सरकारी कार्यालय एवं सुनसान जगहों को निशाना बनाकर दिनांक 04 मार्च को श्रम कार्यालय सोनाहातु से ताला तोड़कर पंखा-01, कुर्सी 04, लोहे का चौकी 01, स्टाटर-01. टेबल फाईबर-01, एवं मजदूर निबंधन आवेदन करीब 100 पीस चोरी करने का घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में सोनाहातू थाना में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
