आगामी आठ मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा, इसको लेकर लोगों मे खासा उत्साह जमशेदपुर वासियों मे हैं, होली के पूर्व दिनों मे लम्बी दुरी की बसों मे बुकिंग फूल नजर आ रही हैं.
वैसे अब लोग बसों के साथ साथ ट्रैन के माध्यम से भी अपने गावं जा रहे हैं, हालांकि होली के दो दिन पूर्व यानी पांच और छह मार्च को बिहार जाने वाले तमाम बसों की सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, अमूमन तौर पर शहरवासी होली के त्यौहार मे गावं मे पहूंचकर पुरे परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाते हैं, वैसे पांच मार्च से पूर्व के दिनों मे फिलहाल बसों मे सीटें उपलब्ध हैं और वो भी दो दिनों के अंदर फूल होने की उम्मीद हैं.