आगामी 22 तथा 23 फ़रवरी को राजधानी दिल्ली मे इंटक का राष्ट्रीय महाअधिवशन होने जा रहा हैं, जहाँ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक बार फिर से चयन भी किया जायेगा.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे इसका आयोजन होने जा जा रहा हैं, जहाँ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा. रेड्डी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे, देश भर से यहाँ इंटक के प्रतिनिधि शामिल होंगे, इंटक के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा की इंटक विश्व भर का सबसे बड़ा मजदूर संगठन हैं और साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा इसके सदस्य हैं, और देश भर मे साढ़े पांच हजार यूनियन इंटक से मान्यता प्राप्त यूनियन हैं, इस महाअधिवशन मे देश मे बढ़ते बेरोजगारी और निजीकरण पर चर्चा किया जायेगा, इन्होने कहा की केंद्र सरकार पूर्णतः मजदूर विरोधी हैं और इंटक इसका विरोध करती हैं, इस महाअधिवशन मे मजदूर हितों मे कैसे आगे बढ़कर कार्य किया जाये इसपर चर्चा की जाएगी