रैफ 106 बटालियन की ओर से तीसरे दिन साकची थाना के आसपास फलदार पौधे लगाए गए, साथ ही आमबगान के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया

Spread the love

जमशेदपुर

रैफ 106 बटालियन की ओर से तीसरे दिन साकची थाना के आसपास फलदार पौधे लगाए गए. साथ ही आमबगान के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया. विदित हो कि शहर के संवेदनशील इलाकों के भौगोलिक स्थिति का अवलोकन करते हुए रैफ 106 बटालियन की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेप 106 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि जिला पुलिस के साथ मिलकर शहर के संवेदनशील थाना क्षेत्र की भौगोलिक दशाओं का आकलन किया जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी की सूचना मिलने पर रैफ त्वरित गति से अपना काम कर सके. यह अभियान पिछले 2 दिनों से चल रहा है. तीसरे दिन पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *