सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत विद्युत नगर में मंगलवार देर शाम गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. युवक के आंख में गोली लगी है. आनन-फानन में युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. डॉक्टर घायल युवक के इलाज में जुटे हैं. युवक का नाम भगवान सोए बताया जा रहा है. गोली युवक के दाहिने आंख के पास लगी है.