क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में जेडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तीन दिवसीय क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ

Spread the love

जिसमे विभिन्न राज्यो से 265 प्रतिभागी भाग ले रहे है, JRD स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता 5 फरवरी तक चलेगा जिसमे लीड क्लाइम्बिंग ,स्पीड क्लाइम्बिंग,टॉप रोप, बोल्ड्रिंगऔर स्पीडरिले प्रतियोगिता में13 राज्यो से 265 प्रतिभागी शामिल हो रहे है जिनकी आयु सीमा 6 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गयी है 265 प्रतिभागियों ने 140 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागी है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माउंट एवरेस्ट में फतह करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही पद्मभूषण पद्मश्री से समानित बछेंद्री पॉल मौजूद थी उन्होंने अपने अनुभव को साजा करते हुए प्रतिभागियों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए सपनो का शहर जमशेदपुर के विभिन्न दार्शनिक स्थलों का दर्शन करने का भी आग्रह की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *