जिसमें अल्पसंख्यक के साथ गरीब तबके के लोग शामिल हुए। उधर यह सभा राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किया गया। आयोजकों का कहना है कि अब तक दलित आदिवासी और नीचे तबके के लोगों को यह सरकार धोखा दी है काफी कुछ कहटी हैं और करती कुछ और है ।इसलिए लोगों को जगाने और अपनी बात रखने साथ ही गरीबों का उत्थान कैसे हो इन सभी मुद्दों पर इस सभा में चर्चा किया गया। सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें इस सभा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इन लोगों का डिमांड जो अल्पसंख्यक है आदिवासी है या हरिजन है दलित है उनको सरकार पूर्ण अधिकार दे,
