जमशेदपुर मे पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि पर आम से लेकर खास लोगों ने उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
क़दमा स्थित निर्मल महतो स्टेडियम मे स्थापित स्वर्गीय सुधीर महतो के प्रतिमा स्थल पर पहूंचकर सभी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, आज ही के दी नौ वर्ष पूर्व स्वर्गीय सुधीर महतो का निधन हुआ था, इस श्रद्धांजलि सभा मे इंचागढ़ की विधायिका सह स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, घाटशीला विधायक रामदास सोरेन, बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती, झामुमो के वरिष्ठ नेता फनिंन्द्र महतो समेत कई गरमान्य लोगों ने यहाँ स्वर्गीय सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दीद.
