18 जनवरी को M S ITI जवाहर नगर मानगो जमशेदपुर मे लौह पुरुष (Iron Man) अब्दुल कय्यूम अंसारी (रह) की पुण्यतिथि मनाई गई

Spread the love

प्रिय महोदय,

आज दिनांक 18 जनवरी को M S ITI जवाहर नगर मानगो जमशेदपुर मे लौह पुरुष (Iron Man) अब्दुल कय्यूम अंसारी (रह) की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमे डायरेक्टर खालिद इकबाल साहब ने अब्दुल कय्यूम अंसारी के जीवन पर उनको *खैराजे अखिदत पेस किया। और उनके लिए दुआ की महफिल सजाई गई। दबे कुचले पसमांदा लोगो के लिए अब्दुल कय्यूम ने अपना सीना आगे कर दिया। बिहार मंत्री मंडल में रहते हुए उन्होंने पसमांदा लोगो के लिए बहुत भलाई का काम किया।
इस कार्यक्रम में सनाउल्लाह अंसारी, प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, मुमताज शारीक, फखरुद्दीन अंसारी, डॉ जाहिद तहसीन, तनवीर अहमद, मेहरून निशा रूमी,आसिफ इकबाल अंसारी, अनस रमीज, सना परवीन और अफसाना खातून शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *