मानगो पुलिस ने मानगो समेत जमशेदपुर के आसपास मोबाइल की छिनतई करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल जब्त किया है, जो कहीं न कहीं से छिनतई की गयी है. पुलिस ने छिनतई करने वाले जमशेदपुर के आजादनगर के जाकिरनगर निवासी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया है. वह युवक फॉरेस्ट की जमीन के पास खड़ा होकर मोबाइल को बेचने के लिए आया था, तभी गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.
