जमशेदपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध लॉटरी के धंधों पर नकेल कसी जा रही है जहां वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गालूडीह थाना क्षेत्र में ग्रामीण एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध लॉटरी का भंडाफोड़ किया गया जहाँ इस मामले में गौतम मंडल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है
व्यक्ति के पास से 20 लाख 89 हज़ार 788 रुपए बरामद किया गया साथ ही साथ 1198 पीस अवैध लॉटरी, दो मोबाइल फोन और लॉटरी से संबंधित पांच नोटबुक पुलिस ने बरामद किया है इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार अवैध रूप से संचालित धंधे पर नकेल कसी जा रही है जिसमें जिले के सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी दोनों विशेष अभियान चला रहे हैं उन्होंने कहा कि अभियान के क्रम में गालूडीह क्षेत्र में अवैध लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें गौतम मंडल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जिसके पास से नगद पैसों समेत अवैध लॉटरी के टिकट मोबाइल फोन और कुछ नोटबुक बरामद हुए हैं उस नोटबुक के जरिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गोरखधंधे की जड़ें कहां तक फैली हुई है इस गोरखधंधे में कौन-कौन ऐसे लोग जुड़े हुए हैं जो समाज में अपनी अलग पहचान रखकर गलत कार्य कर रहे हैं वैसे लोगों पर भी बहुत जल्द जिला पुलिस कार्रवाई करेगी
