झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ, झारखंड अनुबंधित एएनएम, जीएनएम संघ के बैनर तले नियमित की मांग को लेकर पूरे राज्य में स्वास्थ्य अनुबंध कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए इधर पूर्वी सिंहभूम जिले के स्वास्थ्य अनुबंध कर्मी भी जिला सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए
ये अनुबंध कर्मी पिछले 16 से 17 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा अनुबंध कर्मी के रूप में दे रहे हैं कई बार राज्य सरकार से नियमितीकरण को लेकर इनकी वार्ता हुई पर निष्कर्ष शून्य निकला थक हार कर आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला समेत पूरे राज्य से लगभग 10,000 की संख्या में अनुबंध कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ, झारखंड अनुबंधित एएनएम ,जीएनएम संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जहां इनके हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्र में काफी हद तक स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है वही जानकारी देते हुए एएनएम जीएनएम संघ के अध्यक्ष कांति देवी ने बताया कि इससे पूर्व भी आंदोलन किया गया था जहां सरकार ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया था और अब सरकार अपने वादों से मुकर गई है उन्होंने कहा कि अगर सरकार किए वादे को नहीं मानती है उन सभी को नियमित नहीं करती है तो वे सभी थक हार कर आगामी 24 तारीख से आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएंग
दूसरी तरफ इनके आंदोलन को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है इनकी मांगों को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने जायज करार देते हुए सरकार को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इनके नियमितीकरण पर कदम उठाने का आग्रह किया है
