राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत में कोई सुधार नहीं होता देख सोमवार को विशेष विमान से चेन्नई डीएमएस अस्पताल ले जाया गया

Spread the love

राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत में कोई सुधार नहीं होता देख सोमवार को विशेष विमान से चेन्नई डीएमएस अस्पताल ले जाया गया.

विदित हो कि 14 जनवरी को मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर शुगर लेवल में गिरावट होने एवं तबीयत में सुधार नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें डीएमएस चेन्नई रेफर कर दिया. बता दें कि मंत्री पूर्व से ही डीएमएस चेन्नई में इलाज करा रहे हैं. तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें विशेष विमान से ले जाने की व्यवस्था की गई. इस दौरान जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, झामुमो नेता महावीर मुर्मू सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, चंचल गोस्वामी सहित अन्य झामुमो नेता सोनारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उधर मंत्री के तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में मायूसी छा गई है. लोग उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर दुआएं कर रहे हैं. हालांकि मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि विशेष चिंता की कोई बात नहीं है. बुखार होने की शिकायत पर उन्हें भर्ती कराया गया था, मगर अब वे ठीक हैं. शुगर लेवल रिकवर नहीं हुआ है. मंत्री जी का रूटीन चेकअप होना है. इधर पूरे मामले पर मुख्यमंत्री गंभीर हैं और वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *