खरसावां शहिद पार्क मे माननीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की तैयारीयों का कोल्हान आयुक्त ने लिया जायजा, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love


आगामी 1 जनवरी 2023 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई मंत्रीगण व विधायक शहीदों के मजार पर आनें के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं शहीद स्मारक समिति द्वारा की जा रही तैयारियों का शुक्रवार को कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई,SDPO सरायकेला हरविंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरिक्षण क्रम मे आरसीडी गेस्ट हाउस, हेलीपेड, सेफ हाउस, पार्किंग, शहीद पार्क, चांदनी चौक एवं जनसभा हेतु किए जा रहे तैयारीयों का स्थल निरिक्षण कर कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं आम जनों के सहूलियत को देखते हुए आवागमन, पार्किंग, पेयजल,शौचालय एवं सहायता केंद्र जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने, शहीद पार्क एवं गेस्ट हाउस की सफाई सभी साइनेस बोर्ड कल तक लगाने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं समिति के सदस्य आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलवा सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, अंचलाधिकारी राजनगर श्री धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह कार्यपालक पदाधिकारी आरसीडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी माइनिंग इरिगेशन, �

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *