शहर के एंट्री पॉइंट एनएच 33 पारडीह स्थित सिटी इन्न होटल मे नये साल के स्वागत हेतु विशाल आयोजन किया जा रहा है, वैसे हर वर्ष यहाँ विशाल आयोजन 31 दिसंबर के मौके पर किया जाता है, इस वर्ष भी यहाँ विशाल न्यू इयर सेलिब्रेशन का आयोजन होने जा रहा है,इसमें मुंबई डांस इंडिया डांस की टीम यहाँ पहूंचकर शहरवासियों को खूब झूमायेगी, वहीँ यहाँ मौजूद लाइव बैंड एवं गायक मौजूद रहेंगे, वैसे यहाँ हर वर्ष हजारों की संख्या मे शहरवासियों की भीड़ नये वर्ष के स्वागत मे उमड़ पडती है, वैसे सिटी इन्न होटल का इस वर्ष 15 वॉ वर्ष पूर्ण हो गया जिस कारण इस वर्ष खास तौर पर यहाँ बड़ा आयोजन किया जा रहा है,
