जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कांदरबेड़ा मे जिला प्रशाशन ने एनएच के किनारे चार दुकानों को तोड़ दिया, वैसे यहाँ की महिला दुकानदार के अनुसार इन्हे तोड़ने के पूर्व नोटिस नहीं दिया गया था.
उक्त स्थान पर चार पक्की दुकाने बनी हुई थी, अंचल निरीक्षक एवं पुलिस तैनाती मे यहाँ बुलडोजर के माध्यम से निर्माण को तोड़ दिया, वैसे अंचल निरीक्षक ने बताया की यह सरकारी भूमि है और पूर्व मे अतिक्रमणकारीयों को नोटिस दिया गया था जिसका जवाब नहीं दिया गया था, जिसके बाद आज इसे तोड़ दिया गया, वहीँ यहाँ मौजूद महिला दुकानदार के अनुसार उन्होने यह जमीन खरीदी थी और उसमे दुकान चलाकर अपनी जीविका चला रही थी,जिसे आज अचानक प्रशाशन ने तोड़ दिया. अब इनके समक्ष रोजी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
