जमशेदपुर
झारखंड सरकार अपने 3 साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है, दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गुरुवार को जमशेदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा 3 साल पूर्व मुख्यमंत्री बनने से पहले हेमंत सोरेन ने इसी जमशेदपुर की धरती पर शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल से सरकार बनने के बाद हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने, रोजगार नहीं देने की सूरत में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. सरकार बनने के 3 साल बाद भी हेमंत सोरेन अपने वादों पर खरा नहीं उतर सके हैं. ऐसे में राज्य के युवाओं में भारी आक्रोश है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए जन आक्रोश रैली निकाला. उन्होंने बताया कि युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश है और इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
