पूर्णिमा नेत्रालय और जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मानगो संकोसाई जेपी नारायण स्कूल परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां नेत्र रोगियों ने बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लेकर अपने नेत्रों की जांच करवाई
वैसे नेत्र रोगी जोकि मोतियाबिंद की बीमारी से पीड़ित हैं और आर्थिक परेशानी के चलते अपना इलाज कराने में असमर्थ है पूर्णिमा नेत्रालय और जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के द्वारा वैसे नेत्र रोगियों का निशुल्क जांच शिविर में किया गया और ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर एक निर्धारित तिथि में उनका नि शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, वही इस शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक कर्ता ने बताया कि जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को सही समय पर स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाता है इसी कड़ी में नेत्र जांच शिविर लगाकर मोतियाबिंद रोगियों की जांच की गई और जिन रोगियों के ऑपरेशन की जरूरत है उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा उन्होंने बताया कि केवल मानगो ही नहीं बल्कि शहर के कोने-कोने से नेत्र रोगी शिविर में हिस्सा लेकर अपनी नेत्रों की जांच करवा रहे हैं