चांडिल: जनचेतना समिति के रक्तदान शिविर का बीडीओ व थानेदार ने किया उदघाटन

Spread the love

तमोलिया पंचायत के आस्था वैली में जनचेतना समिति के द्वारा 11 वां रक्तदान शिविर आयोजित की गई। नीमडीह बीडीओ शंकराचार्य सामद एवं कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर बीडीओ शंकराचार्य सामद ने कहा कि रक्तदान मानवता का पैगाम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है यह सामाजिक सौहार्द का एक मिशाल है। उन्होंने ज्यादा रक्तदान करने के लिए लोगों का हौसलाफजाई किया। इस मौके पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है,वहीं रक्त की एक बूंद दुसरे लोगों की जिंदगी को बचा सकता है। उन्होंने इस सामाजिक कार्य के जनचेतना समिति के कार्यो की तारिफ की। इस मौके पर समिति के संयोजक अजय कुमार ने समिति के द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर 11 वर्षो का सफर एवं संघर्ष की कहानी को बताया। उन्होंने कहा कि जनचेतना समिति रक्तदान के अलावे कंबल एवं वस्त्र बैंक भी चलाती है,जो जरूरतमंद लोगों को समय पर उपलब्ध कराती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एसएन पाठक,सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष नवीन सिंह,पीएन मिश्रा,संतोष शर्मा,सुबीर सरकार,रासबिहारी मंडल,मधुसूदन राव,नागेश्वर शर्मा,नेपाल महतो, चुनु प्रसाद,प्रवीण कुमार,पिंकी महतो आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *