चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को विधायक सविता महतो एवं जिला पार्षद पिंकी लायक में लगभग साढे चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 योजनाओं का आधारशिला रखी। इस साढें चार करोड़ कि योजना में चांडिल के रामगढ़ में सड़क निर्माण, भुईंयाडीह में चेक डैम निर्माण एवं दुबराजपुर में सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। विधायक सविता महतो ने कहा यह सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन शुगम होगी एवं चेक डैम निर्माण से ग्रामीणों को गर्मी के समय में पानी की किल्लत से काफी हद तक राहत मिलेगी। जिला परिषद पिंकी लायक ने कहा आने वाले समय में क्षेत्र में कई विकास के कार्य धरातल पर दिखेगी। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश लायक, काब्लू महतो, राहुल वर्मा, मिलन तंतुबाय, संजय महतो, कृष्णा महतो, संकर लायक सहित कई लोग उपस्थित थे।