जमशेदपुर के जुगस्लाई नगर परिषद क्षेत्र मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर समाजसेवी संस्था सेवा ही लक्ष्य के द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया.
संस्था के अध्यक्ष ने बताया की वर्तमान समय मे होल्डिंग टैक्स की वसूली पूर्णतः बंद है, जबकि आगे चलकर पूरा टैक्स एक ही बार मे जमा करना होगा, जिस कारण जल्द ही सरकार को इसपर निर्णय लेना चाहिए ताकि एक साथ आर्थिक बोझ नागरिकों पर न पड़े, वहीँ नगर परिषद क्षेत्र मे जितनी भी नालियाँ है सभी मे गन्दगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी सफाई अविलम्ब होनी चाहिए, साथ ही नगर परिषद द्वारा निर्मित नये पार्क के समीप हाई मास्ट लाइट लगाने एवं परिषद क्षेत्र के सड़कों को दुरुस्त करने की मांग इन्होने उठाई है, जिसपर कार्यपालक अभियंता ने जल्द करवाई करने का भरोसा दिलाया.
