चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बिरसा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजली अर्पित कर दा सनसेट पॉइंट का उद्घाटन चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार एवं रसुनिया के मुखिया मंगल मांझी ने संयुक्त रूप से किया। दा सन सेट पॉइंट में अब पर्यटकों को ठहरने के लिए कॉटेज की व्यवस्था दिया जाएगा। ठहरने के लिए पर्यटकों को पहले कॉटेज बूकिंग करना होगा।
दा सनसेट पॉइंट में लोजिंग, फूडिंग, वोटिंग के साथ साथ विलेज कलचर की झलक देखने को मिलेगा।
